नेहरू युवा केंद्र द्वारा खरगोन में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

खरगोन। नेहरू युवा केंद्र खरगोन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी के निर्देशानुसार खरगोन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राठौड़ व पवन जाधम के नेतृत्व में 2 दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड उमरखली रोड़ में किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, रस्साकस्सी, लंबी कूद, 400 मीटर दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग खरगोन के समन्वय सें महिला एवं पुरुष वर्ग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो व मार्शल आर्ट में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि जायसवाल, विभिन्न खेलों के मैच रेफरी अखिलेश शुक्ला, सत्यवीर पुरोहित, जितेंद्र हिरवे, उधमसिंह रावत, ज्योतिबाला रावत व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मण्डल सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। खेल शुभारंभ के दौरान अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। खेल परिणाम में 400 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम आरती डावर, द्वितीय नाहजु डावर, तृतीय रिंकी किराड़े एवं पुरुष वर्ग में प्रथम लालू यादव, द्वितीय दीपक डावर, तृतीय स्थान पर सत्यम मुकाती रहे। लम्बी कूद में महिला वर्ग में प्रथम रोशनी वास्कले, द्वितीय रिंकी किराड़े एवं तृतीय स्थान पर आरती डावर एवं पुरूष वर्ग में प्रथम सचिन खेड़े, द्वितीय अनिल डुडवे और तृतीय स्थान पर शिवा किराड़े रहै। इस तरह रस्साकस्सी पुरुष वर्ग में इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप प्रथम व बजरंग ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। वही महिला वर्ग में प्रथम अहिल्याबाई ग्रुप, द्वितीय लक्ष्मीबाई ग्रुप रहा तथा कब्बड्डी में प्रथम दिव्य क्लब, द्वितीय पी ,जी टीम रही। वहीं महिला कबड्डी प्रथम में देवी अहिल्या बाई, लक्ष्मीबाई ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मैडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन जाधम द्वारा किया गया एवं आभार अभिषेक राठौड़ ने माना। इस कार्यक्रम में योगेश चौहान, आकाश राठौड़, नंदिनी बालके, भूपेंद्र कुशवाह, शिवम सोनी, प्रतिभा सोनी, सृष्टि बिल्लोरे इनेश कामठे, कृष्णकांत जायसवाल, मिना कोचले, दीपेश मालवीय, गोलू किराड़े सहित अन्य युवा मण्डल सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *