पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में 126 स्कूलों के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

जबलपुर । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को लिखित परीक्षा एमएलबी स्कूल में तथा मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन मानस भवन में किया गया।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एल पटेल एवं एमएलबी स्‍कूल की प्रभारी प्राचार्य राधा शुक्ला के निर्देशन में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न थे। लिखित परीक्षा में प्रथम छह स्थान पर रहीं शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेलखेड़ा, क्राइस्ट चर्च बॉयज, लिटिल वर्ल्ड, सीएम राइज स्कूल मेडिकल, मॉडल स्कूल एवं शासकीय लालचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा की टीमों को मल्टीमीडिया क्विज में भाग लेने का अवसर मिला।
श्री हेमंत सिंह ने बताया कि मल्टीमीडिया क्विज में झटपट बोल, सोच समझकर बोल, तोल मोल कर बोल, पारखी नजर, दे दना दन राउंड, जो बोला वही धुरंधर, अब बताओ तो जाने, एमपी अजब है, एमपी में सिनेमा, बोलो बोलो मैं कौन हूं जैसे दस राउंड में प्रश्न पूछे गये। छात्रों को एक नहीं दो जवाब, दोस्त की मदद लें, गुरु की शरण लें जैसी तीन प्रकार की लाइफ लाइन के इस्तेमाल करने का मौका दिया गया।
मल्टी मीडिया क्विज में मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों से संबंधित प्रश्न चित्र एवं वीडियो के माध्यम से पूछे गये थे। क्विज का संचालन दीप्ति ठाकुर ने किया। स्कोरबोर्ड में वंदना वर्मा तथा निर्णायक के रूप में चंद्रभान कौरव ममता मिश्रा रहे। रेनू मिश्रा, विजय कुमार झारिया, समिता जग्गी, सुनीता यादव, मंजुषा गोटियां, सुनीता शर्मा, प्रशि तिवारी, अनिता यादव, सतीश दुबे का सहयोग भी रहा।
मल्टीमीडिया क्विज के परिणाम :-
क्राइस्ट चर्च बॉयज स्कूल की टीम 400 में से 320 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। इस टीम में सात्विक दीक्षित, देवांश मिश्रा एवं यश भोला शामिल थे। इसी प्रकार सीएम राइज मेडिकल की समीर अहिरवार, ओम शिंदे एवं पुष्पेंद्र राजपूत की टीम 240 अंक प्राप्त कर दूसरे, मॉडल स्कूल जबलपुर की प्रज्ञा शुक्ला, शिव आदित्य दुबे एवं सत्यम पटेल की टीम 220 अंक प्राप्त कर तीसरे, शासकीय लालचन्द विद्यालय सिहोरा की हिमांशु साहू, हर्षित वरकडे एवं गगन पटेल की टीम 190 अंक प्राप्त कर चौथे, शासकीय विद्यालय बेलखाडु की सतीश यादव, हर्ष पटेल एवं आर्यन पटेल की टीम 145 अंक प्राप्त कर पांचवे तथा लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर की खुशी वर्मा, भाव्या राठी एवं देवांश खुराना की टीम 400 में से 120 अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर रही।
पर्यटन क्विज में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की गई जिसमें झील सिंह और दामिनी द्वारा कालबेलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *