पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर युवा, प्रतिदिन करा रहे हैं 140 परिवारों को भोजन

ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट काल में हर कोई व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार एक दूसरे के सहयोग व मदद के लिए तत्पर है वही शहर के कुछ युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने क्षेत्र के 140 ऐसे परिवारों को चिन्हित किया है जिनके यहां राशन एवं भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं है । उन्हें प्रतिदिन 500 पैकेट भोजन वितरित किए जाते हैं।
इनसीनेटर कमांड कोऑर्डिनेटर श्रीमती शारदा पाठक के मार्गदर्शन में जन कल्याण विभाग नगर निगम द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय 7, 1, 2 एवं 5 के अंतर्गत जरूरतमंद ऐसे परिवारों का सर्वे कराया गया है। जिनके यहां ना तो राशन की व्यवस्था है, ना ही खाना पकाने के कोई साधन है । इन सभी परिवारों को प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन वितरित कराने के लिए शासन की अनुमति के बाद एक मंदिर प्रांगण में युवा कर्मचारी नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में लाइन नंबर 11 स्थित मंदिर में भोजन बनाने व पैकिंग का कार्य किया जाता है तथा भोजन बनने के उपरांत व पैकिंग करने के उपरांत सभी चयनित परिवारों को घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्य में नीरज श्रीवास्तव के साथ ही दिलीप पाल, हेमंत यादव, सोनू बघेल, करुण कांत श्रीवास्तव, तोसी गिल, शैलेंद्र लोधी एवं शैलू जाट सहित अनेक युवा दिन-रात तत्पर होकर प्रयास कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *