स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ट्रायडेंट कंपनी और लायन फेब्रिक लिमिटिड ने प्रदान किए फुल बॉडी सूट

सीहोर। ट्रायडेंट इस्डट्रीज बुदनी द्वारा गुरुवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में हेल्थ वर्कस की सुरक्षा के लिए उनके कंपनी में निर्मित पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (फुल बॉडी सूट) के 200 सूट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया को गुरुवार को प्रदान किए गए। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूरे प्रदेश को 2 लाख सूट बनाकर प्रदान किए जांएगे क्योंकि कंपनी सीहोर में स्थित है। कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कंपनी द्वारा ये कदम उठाया गया है। पहली किश्त में 200 बॉडी सूट प्रदान किए गए हैं। जरुरत पड़ने पर और भी प्रदान करेगी।
इसी प्रकार लॉयन फेब्रिक लिमिटेड ने जिला प्रशासन को 300 फुल बॉडी सूट प्रदान किए। लॉयन फेब्रिक लिमिटेड के द्वारा जिला प्रशासन को 300 फुल बॉडी सूट स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रदान किए गए हैं। लॉयन फेब्रिक लिमिटेड के मालिक श्री सुनील अग्रवाल द्वारा जिला प्रशासन को आश्वत किया गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। जरुरत पड़ने पर आगे भी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *