बैंक शाखा में स्टाफ एवं ग्राहकों का थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग

कटनी। कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु सरकार के सम्पूर्ण लाक डाउन के बावजूद बैंकों मै सोशल डिस्टेंस के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामान्य लेनदेन किया जा रहा है, जिसमें बैंक के कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के साथ साथ ग्राहकों को भी संक्रमण से बचाव के एहतिहातन उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय कटनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संदीप चांडक ने अपने विशेष प्रयास से शाखाओं में थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया है ताकि उनके स्टाफ का नियमित स्क्रीनिंग होता रहे, साथ में ग्राहकों का भी स्क्रीनिंग हो, जिससे सही समय पर संदिग्ध की सूचना प्रशासन अथवा अस्पताल को शेयर किया जा सके। क्षेत्रीय प्रबंधक के इस प्रयास के प्रति उनके सभी स्टाफ ने आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है, जिससे स्टाफ के साथ साथ ग्राहकों का भी करोना के विरुद्ध इस लड़ाई में लाभ होगा।
शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने स्वयं अपने स्टाफ तथा ग्राहकों का शाखा के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग किया। लीड बैंक अधिकारी अमीनाथ महली ने शासन द्वारा दिए जा रहे वित्तीय सहायता पैकेज प्राप्त हितग्राही से पुनः अपील किया है कि जरूरत मंद हितग्राही ही बैंक अथवा ग्राहक सेवा केन्द्र में लाकडाउन अवधि में जाएं तथा शासन के सोशल डिस्टेंस के दिशा निर्देशों का अनिवार्यतः स्वतः पालन करें। जहां तक संभव हो सके इस दौरान लेनदेन के अतिरिक्त माध्यम जैसे एटीएम आदि का उपयोग करें तथा इस अफवाह पर बिलकुल ही ध्यान न दें कि बैंक में शासन के द्वारा जारी की गई राशि खाते से वापस होगी। यह अफवाह निराधार है आपका राशि सुरक्षित रहेगी, जिसका उपयोग खाताधारक बाद में कभी भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करते हुए करोना के विरुद्ध लड़ाई में शासन के साथ सहभागी बनकर इसे परास्त्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *