शाहपुर नगर परिषद् लगातार अपने कर्तव्यों पर डटे हुए है

बुरहानपुर। नगर परिषद् शाहपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से जनसामान्य को घबराने की आवश्यकता नहीं है। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना ही हमारा सुरक्षा कवच है। यह बिमारी मुख्यतः श्वसन तंत्र जैसे नाक, गला, फैफड़ो को प्रभावित करती है, इस बिमारी के लक्षण बुखार, सर्दी एवं जुकाम सूखी खांसी, खरास मांस पेशी एवं जोडो का दर्द तथा सिने में जकडन के साथ रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है।
संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छिंकने, संक्रमित व्यक्ति को छूने तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई सतह को छूने से यह रोग फैलता है, ह्नदय रेाग, मधुमेह, फैफड़ो की बीमारी, गुर्दे की बीमारी, कैसर के मरीज, कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं अधिक जोखिम के समूह में शामिल है। कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए दूरी, घर पर रहने, दो मीटर की दूरी बनाए रखना, भीड-भाड से बचना तथा हाथ न मिलाना प्रमुख उपाय है। व्यक्ति को बार-बार हाथ साबुन से धोना चाहिए खांसते एवं छिकते वक्त मॉस्क, रूमाल, टिशु पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस बिमारी के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य केंन्द्र पर संपर्क करना चाहिए जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-242042 तथा टोल फ्री नंबर 104 है। कोरोना संकटकाल में निरंतर सेनिटाईजेशन का छिडकांव नगर के सभी 15 वार्डाे में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *