विदिशा : नगरपालिका विदिशा द्वारा शहरवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेयजल गुणवत्ता की रैंडम सैंपलिंग अभियान संचालित किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में प्रदाय किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की जांच की गई। अभियान के दौरान अमृत मित्रों के माध्यम से वार्ड क्रमांक 18, 29 एवं 34 के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर पेयजल के नमूने एकत्र किए गए। एकत्रित नमूनों की जांच मौके पर ही निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप की गई।
जांच प्रक्रिया में पेयजल की गुणवत्ता को टर्बिडिटी (मटमैलेपन), कलर (रंग), टीडीएस सहित अन्य निर्धारित भौतिक एवं रासायनिक मानकों पर परखा गया। नगर पालिका द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी नमूनों की जांच पारदर्शी एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप हो। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की रैंडम सैंपलिंग से पेयजल की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, जिससे समय रहते आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके और नागरिकों को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। भविष्य में भी नियमित रूप से इस तरह के परीक्षण अभियान जारी रहेंगे।
















Leave a Reply