केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,90,401 हो गई है, जिनमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं, 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए ‘कोविड-19 प्रबंधन टीम-11’ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिल रहा है। एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि ‘मैं दिल्ली में जूते-चप्पल का काम करता था जब लॉकडाउन हुआ तो हम यहां अपने गांव आ गए। यहां आने के बाद हमें मनरेगा के तहत काम मिला। सरकार की ये योजना हम मजदूरों के लिए बहुत अच्छी है।’
pradeshkidhadkan.com

















Leave a Reply