भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह और इंडक्शन प्रोग्राम संपन्न हुआ। दीक्षारंभ में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह, प्रतिकुलपति डॉ. संगीता जौहरी, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता, डीन काउंसलिंग डॉ. रितु कुमारन और डीएसडब्ल्यू के डीन श्री अंकित पंडित उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने सभी नवांगुत विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि आपके जीवन का यह गोल्डन टाइम आया है। विश्वविद्यालय में आपको चहुंमुखी विकास के भरपूर अवसर मिलेंगे। हमारे पास रिसर्च को लेकर 20 एक्सिलेंस ऑफ सेंटर कार्य कर रहे हैं। हमारे पास दो फ्लैगशिप प्रोग्राम है, पहला विश्वरंग और दूसरा शोध शिखर। साथ ही उन्होंने 5 पॉइंट्स में मंत्र दिया, पहला योरसेल्फ, दूसरा कीप इन टच विद योर फैकेल्टी मेंबर्स, तीसरा कीप अपग्रेडिंग योरसेल्फ, चैथा स्टडी के साथ आउट ऑफ क्लास एक्टिविटीज पर भी फोकस करें और पांचवा स्टार्ट रीडिंग। इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और प्रतिदिन इन सूत्रों को अपनाएं आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे।
इस अवसर पर डॉ विजय सिंह जी ने भी स्टूडेंट्स का वेलकम किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में देश के कोने कोने और दूसरे देशों के छात्र भी प्रवेश लिए हैं। इस विश्वविद्यालय में आप सभी छात्रों को अलग-अलग कल्चर, खान-पान, पहनावा सबसे रुबरु होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत विश्व गुरु बनने के रास्ते में है। जिसमें आप सभी स्टूडेंट्स को अपनी सहभागिता देनी है। उन्होंने नई षिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ बताया कि आपके पास अब खुला आसमान है और आप ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइए। विश्वविद्यालय आपका कदम कदम पर साथ देगा। स्टडी के साथ-साथ स्टार्टअप पर भी जोर दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि अटल इन्क्यूबेशन सेंटर और एमएसएमई के माध्यम से आपको अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए सुझाव, प्लानिंग और फंडिंग की व्यवस्था भी मिलेगी। यहां बैरियर फ्री वातावरण मिलेगा। अंत में उन्होंने छात्रों को बताया कि छात्र जीवन में अनुषासन और रेगुलर क्लास सक्सेस की पहली सीढ़ी है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिकुलपति डॉ. संगीता जौहरी, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता, डीन काउंसलिंग डॉ. रितु कुमारन और डीएसडब्ल्यू के डीन श्री अंकित पंडित ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने एकेडमिक के महत्व को भी रेखांकित किया।
इस मौके पर सभी विभागों के डीन उपस्थित थे। जिन्होंने अपने विभागों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मेंटल हेल्थ पर सेशन का आयोजन भी किया गया। विश्वविद्यालय में स्थापित एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में संचालित हो रही गतिविधियों की जानकारी दी। मंच का संचालन विधि विभाग की एचओडी डॉ. नाइस जमीर ने किया। कार्यक्रम में फैकल्टी सहित बड़ी संख्या में पैरेंट्स और विद्यार्थी शामिल हुए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों का छः दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम ‘‘दीक्षारंभ’’ संपन्न

Leave a Reply