भोपाल। आरएनटीयू इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा विद्यार्थियों के लिए विंध्य हर्बल्स भोपाल का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व प्राचार्य डॉ. दुर्गा पाण्डेय तथा सहायक प्राध्यापिकाएँ सुश्री दिशा देशमुख और सुश्री सोनिका प्रजापति ने किया।
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हर्बल औषधि उद्योग का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। विंध्य हर्बल्स के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को औषधीय पौधों की खेती, पहचान, वैज्ञानिक नाम, औषधीय उपयोग तथा निर्माण प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने फिल्ट्रेशन, एक्सट्रैक्शन और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का निरीक्षण किया तथा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) और क्वालिटी कंट्रोल से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने यह भी समझा कि किस प्रकार कच्चे औषधीय पदार्थों को मानकीकृत औषधियों में परिवर्तित किया जाता है।
डॉ. दुर्गा पाण्डेय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान, तकनीकी कौशल और औद्योगिक समझ को बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें फार्मास्यूटिकल एवं हर्बल विज्ञान की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
Leave a Reply