भोपाल। सॉंची बौद्ध -भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के योग एवं आयुर्वेद विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अधिवेशन एवं संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किए। “समाज के स्वास्थ के लिए योग कितना उपयोगी है” तथा “सामाजिक सद्भावना में योग एवं खेलों की क्या भूमिका है” जैसे विषयों पर विश्वविद्यालय के 15 छात्रों ने अपने शोध पत्र पढ़े।
उज्जैन के बढ़नगर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ दर्शन परिषद् के 21वें राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। 5-6 अक्टूबर को आयोजित इस दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के द्वारा किया गया था।
इस आयोजन में सॉंची बौद्ध -भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के योग एवं आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष सहित विद्यार्थियों ने शोध पत्रों का वाचन किया गया।
सभी विद्यार्थियों ने अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम का भ्रमण किया और सेवा धाम के संस्थापक श्री सुधीर भाई के साथ योग के संबंध में शोध परक कार्यक्रम करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
Leave a Reply