खुशियों की दास्तां
ग्वालियर । आज हमें इतना अच्छा लग रहा है कि उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। स्कूटी मिलने से अब हमारा कॉलेज से घर तक का सफर अत्यंत आसान हो गया है। साथ ही हमारी आगे की पढ़ाई और घर के अन्य काम-काज भी अच्छे से हो सकेंगे। स्कूटी देने के लिये हम अपने मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
यह कहना था कु. सिमरन खान का । सिमरन ने शासकीय कन्या उमावि रेलवे कॉलोनी में पिछले शिक्षा सत्र में 12वी कक्षा की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। अब उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया है। सिमरन बताती हैं कि मेरे पिता इस्लाम खान दिहाड़ी श्रमिक हैं। उन्हीं की मेहनत मजदूरी से घर का खर्चा चलता है।
सिमरन कहती हैं कि कॉलेज तक जाने में मेरा बहुत बड़ा वक्त जाया हो जाता था। घर के विपरीत आर्थिक हालातों की वजह से हम स्कूटी लेने की सोच भी नहीं सकते थे। हमारी यह परेशानी प्रदेश भर की हम जैसी भांजियों के मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दूर कर दी है। नौमहला हाईस्कूल चार शहर का नाका से आयोजित हुए जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिमरन को स्कूटी की चाबी सौंपी। सिमरन बोलीं स्कूटी मिलने से हम कितने खुश हैं उसे हम शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नहीं थक रहीं थीं।
Leave a Reply