पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों चलन है. ‘एमएस: ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘चंदू चैंपियन’ और ‘साम बहादुर’ जैसी कई बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं. अब इन दिनों एक और शख्स पर बायोपिक फिल्म बनाने की चर्चा चल रही है. वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं. आईए जानते हैं उनकी पत्नी गीता बसरा इसके लिए किस एक्टर को सबसे बेस्ट मानती हैं.
बता दें कि हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ”मेरा मानना है कि हरभजन सिंह पर बायोपिक बननी चाहिए और जब भी फिल्म बनेगी तो विक्की कौशल उनका किरदार निभाने के लिए परफेक्ट रहेंगे.
जब गीता बसरा से पूछा गया कि सिर्फ विक्की कौशल ही क्यों? तो उन्होंने कहा, ”क्योंकि विक्की सबसे पहले पंजाबी हैं. और वह प्रॉपर पंजाबी, पिंडवाली बोलता है. यह काफी बहुमुखी है. गीता बसरा ने यह भी कहा, “विक्की में किरदार में ढलने की प्रतिभा है और मुझे लगता है कि वह पर्दे पर भज्जी का किरदार निभाने के लिए परफेक्ट रहेंगी.”
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
इससे पहले हरभजन सिंह ने भी विक्की कौशल का भी जिक्र किया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”यह बायोपिक बनेगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब होगी. लेकिन एक या दो अच्छी कहानियाँ हैं जिन्हें मैं दुनिया के सामने प्रकट करना चाहूँगा. इसलिए मैं जल्द ही इसकी घोषणा करूंगा.” जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन अभिनेता लगता है तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया.
विक्की कौशल ने बायोपिक फिल्में की हैं
बता दें कि विक्की कौशल आज के समय के बेहद लोकप्रिय अभिनेता हैं. उन्होंने ‘सैम बहादुर’ में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशा की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने एक और बायोपिक फिल्म ‘सरदार उधम’ की है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी. हालांकि, उनकी अगली फिल्म ‘छावा’ है, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. इसमें वह सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे.
Leave a Reply