बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने फैंस को मकर संक्रांति पर एक तोहफा दिया है. संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपनी अगली फिल्म को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट किया है. कोरियोग्राफर जल्द ही एक लव स्टोरी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
फिल्म का पोस्टर किया शेयर
बता दें कि गणेश आचार्य ने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ तुम लव हैज नो रीजन’ का एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक लड़का और लड़की का हैंड स्कैच बना हुआ है और फिल्म का नाम उस पर लिखा हुआ है. इसके साथ ही फिल्म को गणेश आचार्य ने एक टाइमलेस लव स्टोरी का भी टाइटल दिया है. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल महीने में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो जाएगी.
दीपक शिवदासानी करेंगे डायरेक्ट
गणेश आचार्य की इस फिल्म को दीपक शिवदासानी ने लिखा और डायरेक्ट भी करने वाले हैं. फिल्म को विधि आचार्य (गणेश आचार्य की पत्नी) और वी2एस प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है. हालांकि, इस फिल्म में कौन एक्टर और एक्ट्रेस हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है. इन सबके अलावा गणेश आचार्य ने फिल्म के पोस्टर में बोनी कपूर को स्पेशल थैंक्स भी दिया है.
खुद भी कर चुके हैं कई फिल्में डायरेक्ट
गणेश आचार्य डांस कोरियोग्राफी, फिल्म प्रोड्यूस करने के अलावा बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने ‘स्वामी’, ‘मनी है तो हनी है’ और ‘एंजल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
साभार – lalluram.com

















Leave a Reply