ग्वालियर : जब किसी कार्य को मिशन की तरह किया जाता है तभी उसके अच्छे परिणाम सामने आते है। सिविल अस्पताल हजीरा इसका सफल उदाहरण है। यह बात उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने हज़ीरा स्थित सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के आग्रह पर आश्वासन दिया कि यदि अस्पताल सभी मापदंडों पर खरा उतरेगा तो इसे जिला अस्पताल का दर्जा दिलवाया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने यदि यह अस्पताल जरूरी मापदंडों को पूरा करता है तो उसे जिला चिकित्सालय में तब्दील करने के हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवायें एवं मापदंडों के बारे में एक रिपोर्ट स्पेशलिस्ट की उपस्थिति में तैयार कराकर भोपाल भेजने के लिये कहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल द्वारा सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रक्त भंडारण इकाई, सीटी स्कैन रूम, नर्सिंग एरिया का भ्रमण किया गया । उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से अल्ट्रासाउंड मशीन एवं अल्ट्रासाउंड में कितनी वेटिंग रहती है उसके बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने रसोई एरिया,नेत्र ऑपरेशन इकाई क्षेत्र,ओपीडी में बेड व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। बाल गहन चिन्हित इकाई के निरीक्षण एवं बाल ओपीडी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की डिलीवरी के बारे में अस्पताल स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के बाद सभी अस्पताल स्टाफ से बातचीत की एवं अस्पताल की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अस्पताल सभी अस्पतालों के लिए एक उदाहरण है।
Leave a Reply