सजल टेक्नोलॉजीज सॉल्यूशंस” के फाउंडर सजल अग्रवाल बने ईओ ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स  (जीएसईए) 2025 के भोपाल चैप्टर विनर

भोपाल। एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स (जीएसईए) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एआईसी – आरएनटीयू के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसके तहत भोपाल चैप्टर द्वारा शुक्रवार को फिनाले राउंड का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्टूडेंट्स द्वारा अपने स्टार्टअप आईडियाज को जूरी मेंबर्स के सामने पिच किया गया। इसमें इनफार्मेशन एवं टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में कार्यरत “सजल टेक्नोलॉजीज सॉल्यूशंस” स्टार्टअप को सफलता मिली और फर्स्ट पोजीशन पाई। सजल अग्रवाल द्वारा “सजल टेक्नोलॉजीज” की स्थापना की गई है। सेकंड पोजीशन उत्कर्ष ज्योतिषी के स्टार्टअप “Indhan Pay ” को मिली। थर्ड पोजीशन स्टॉक मार्केट क्षेत्र में सेवा प्रदाना स्टार्टअप “UDDKRS Pvt. Ltd” को मिली। यह स्टार्टअप उदित दीपक द्वारा स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि ईओ जीएसईए द्वारा छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देते हुए प्रतिवर्ष इस कॉम्पीटिशन का आयोजन किया जाता है जिसमें कुल तीन राउंड्स होते हैं। फर्स्ट राउंड, चैप्टर राउंड है जो कि रीजनल लेवल पर आयोजित किया जाता है। इसके प्रथम दो विजेता स्टार्टअप को नेशनल लेवल पर कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। फिर यहां से चयनित स्टार्टअप ग्लोबल लेवल पर अपने स्टार्टअप को प्रेजेंट कर पाते हैं।

शुक्रवार को आयोजित भोपाल चैप्टर फिनाले में बतौर जूरी मेंबर्स में पार्टनर वेंचर केटेलिस्ट अशांक सिंह, फ्ल्यूड वेंचर्स के फाउंडर अमित सिंघन, मप्र स्टार्टअप सेंटर की एक्जीक्यूटिव हैड डॉ. आभा ऋषि, IISER के IICE के सीईओ डॉ. फिरोज खान सूरी, टॉपरेंकर्स के को-फाउंडर करन मेहता और एआईसी आरएनटीयू फाउंडेशन के रोनाल्ड फर्नांडिस शामिल रहे। इस दौरान कुल 8 स्टार्टअप ने अपने आईडियाज को पिच किया।

प्रेजेंटेशन के बाद वेलेडिक्टरी सेशन का आयोजन हुआ जिसमें ईओ जीएसईए सदस्य और जीएसईए डायरेक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप अवॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हुए उद्देश्य से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने स्टार्टअप फाउंडर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में आगे आना एक उपलब्धि है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Zypp Electronics के सीईओ आकाश गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में सस्टेनेबल बिजनेस ग्रोथ के लिए स्मार्ट स्ट्रेटजीज की जानकारी दी। अंत में एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन भोपाल चैप्टर के चेयरमैन अपूर्व मालवीय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और सभी जूरी मेंबर्स और मुख्य वक्ता का धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *