Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला में नई एक्ट्रेस की एंट्री

फिल्म मेकर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है। अक्षय कुमार की भूत बंगला में तब्बू के बाद एक और नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट में उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन वो अक्षय कुमार की एक करीबी का किरदार निभाएंगी ये बात तो तय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्मों की सफलता के बाद बॉलीवुड में हांटेड कॉमेडी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं इसके बाद रिलीज हुई भूल भुलैया 3 ने दर्शकों की उत्सुकता को नए पंख दिए। अब अक्षय कुमार की भूत बंगला ने इस कड़ी को अभी बांधे रखा है।

भूत बंगला में नई एक्ट्रेस की एंट्री

बीते दिनों ये अनाउंसमेंट हुई थी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू नजर आएंगी। अब इसमें एक और अभिनेत्रा शामिल हो गई है। मिथिला पालकर को खिलाड़ी कुमार के साथ काम करने का मौका मिला है। फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो फिल्म में तब्बू के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

क्या होगा मिथिला पालकर का रोल

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो मिथिला पालकर फिल्म में अक्षय कुमार की बहन के रोल में नजर आने वाली हैं। मिथिला पालकर ने फिल्म की शूटिंग भी शूरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भूत बंगला’ की शूटिंग मार्च 2025 तक खत्म हो सकती हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

रिपोर्ट के अनुसार,”भूत बंगला को बड़े ही शानदार तरीके से तैयार किया जा रहा है। प्रियदर्शन इसमें हास्य और रोमांच के साथ डरावने तत्वों को पूरी तरह से बैलेंस करना चाहते हैं। वहीं अक्षय कुमार, परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकारों की बेजोड़ केमिस्ट्री इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाकर सेट करेगी।”

मिथिला फिल्म के लिए 25 दिनों का शूट करेंगी। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला, भागम भाग और खट्टा मीठा जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं इसलिए इस फिल्म से उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म स्काईफोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।

साभार – jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *