विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में ‘कंप्यूटर एक परिचय’ पुस्तक का हुआ विमोचन

भोपाल। देश में सूचना तकनीक की शिक्षा को नया आयाम देने वाली प्रतिष्ठित पुस्तक ‘कंप्यूटर एक परिचय’ का औपचारिक विमोचन विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त विद्वानों की उपस्थिति रही जिनमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष मोहन गोरे , मशहूर विज्ञान ब्लॉगर बालेन्दु दाधीच और कैपेक्सिल के प्रेसिडेंट डॉ. रमेश के. मित्तल शामिल रहे। इसके साथ ही आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री महिप निगम, आईसेक्ट रजिस्ट्रार पुष्पा असिवल, आईसेक्ट निदेशक अरविन्द चतुर्वेदी, निदेशक एडुवांटेज अभिषेक पंडित, अंतर्राष्टीय हिंदी केंद्र के निदेशक जवाहर कर्णावत, टैगोर कला केंद्र के निदेशक विनय उपाध्याय भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

‘कंप्यूटर एक परिचय’ पुस्तक ने पिछले कई दशकों में भारत में कंप्यूटर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। यह नेशनल बेस्टसेलर पुस्तक अपनी 40वीं संस्करण के साथ पाठकों के लिए और भी अद्यतन जानकारी लेकर आई है।

इस विमोचन कार्यक्रम में पुस्तक प्रेमियों, शिक्षाविदों और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। यह पुस्तक तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *