भोपाल। कोलार रोड स्थित अमरनाथ मंदिर में हमेशा की तरह हर्षोल्लास से रामनवमी उत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया। आयोजन में महिलाओं की विशेष भागीदारी होती है,भजन कीर्तन,पूजा अर्चना से लेकर प्रसाद वितरण तक सारे काम महिलाओं के जिम्मे में होते है,जिसमें अमरनाथ कॉलोनी का पुरुष वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करता हैं।वहीं समिति प्रमुख मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवींद्र यति एवं क्षेत्रीय पार्षद ने उत्सव में सम्मिलित होकर मंदिर के अधूरे कार्य के रूप में छत निर्माण में सहयोग प्रदान करने की घोषणा की, साथ ही कॉलोनी के प्रमुख प्रवेश द्वार के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाकर लेफ्ट क्लियर करने का आश्वासन दिया ।


Leave a Reply