Advertisement

प्रसिद्ध मंगलेश्वर मंदिर स्थित सूरजकुंड बावड़ी की सफाई कर जल संरक्षण का दिया गया संदेश

इन्दौर : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत देपालपुर के प्रसिद्ध मंगलेश्वर मंदिर स्थित प्राचीन सूरजकुंड बावड़ी की सफाई का महाअभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में परिषद की समस्त प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र, नवांकुर, मेंटर तथा सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

      सफाई अभियान के दौरान सूरजकुंड बावड़ी की गंदगी को हटाकर जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत देपालपुर के उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल ननवाना, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल कटेसरिया, पार्षद श्री विमल यादव, पूर्व सैनिक श्री विमल फौजी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरिराम सोलंकी, सेवा भारती के श्री सोहन परमार, समाजसेवी श्री पारस बारोड़, जिला समन्वयक श्रीमती ऋतुजा पहाड़े तथा श्री सुरेशचंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

      यह अभियान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचलों में तालाबों, नदियों एवं नालों की सफाई तथा गहरीकरण के कार्यक्रम श्रमदान के माध्यम से निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में मंगलेश्वर मंदिर परिसर स्थित सूरजकुंड बावड़ी पर यह आयोजन संपन्न हुआ।

      कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा हुई और सभी प्रतिभागियों को जल बचाने की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सभी ने श्रमदान करते हुए बावड़ी की सफाई की। कार्यक्रम का संचालन मेंटर श्री हरिओम दुबे ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री सेठी डोडिया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *