फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन ने जैकी चेन के किरदार मिस्टर हान को अपनी आवाज दी है. तो वहीं, इस फिल्म में उनके बेटे युग देवगन ने ली फोंग नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है. ये फिल्म एक बच्चे के कराटे चैंपियन की कहानी दिखाएगी.
बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन और युग देवगन दोनों फिल्म से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. जिसके बाद ट्रेलर शुरू हो जाता है. फिल्म में इमोशनल एंगल भी शामिल किया गया है. ‘कराटे किड’ नाम से पहले भी फिल्म आ चुकी है.
डायलॉग भी हैं दमदार
हॉलीवुड फिल्म में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ का कनेक्शन भी है. फिल्म की हिंदी डबिंग में एक डायलॉग युग देवगन की आवाज में सुनाई देता है, ‘क्या एक दिन में ही सिंघम बनाओगे.’ इसके अलावा अजय देवगन की आवाज में एक डायलॉग है, ‘लड़ाई की असली वजह को मत भूलना.’
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ 30 मई 2025 को रिलीज होगी. युग देवगन के पहले भी कई स्टार किड्स ने हॉलीवुड फिल्म की हिंदी डबिंग की है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम खान ने भी हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ की हिंदी डबिंग की थी.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply