बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में एक खास जगह बना लिया है. फिल्म ‘छावा’ में अपने काम को एक्टर को तारीफ मिली थी. वहीं, अब खबर मिल रही है कि विक्की कौशल मशहूर फिल्ममेकर गुरुदत्त के बायोपिक में नजर आ सकते हैं.
बता दें कि अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के पास गुरुदत्त की फिल्मों के राइट्स हैं. उनकी सभी फिल्मों को लेकर अल्ट्रा के लोग एक बायोपिक फिल्म बनाने पर भी विचार कर रहे हैं.
अल्ट्रा के सीओओ ने कही ये बात
इस बारे में बाद करते हुए अल्ट्रा के सीओओ और डायरेक्टर रजत अग्रवाल ने बताया कि “बायोपिक बनाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें किसी व्यक्ति की जिंदगी और उसकी उपलब्धियों को सही तरह से दिखाना होता है. हम ऐसे किसी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ काम करना चाहेंगे जो गुरुदत्त जी के काम और लाइफ से जुड़ाव महसूस करता हो. मैंने दो बड़े डायरेक्टर्स से बात की है जो उनकी फिल्मों को वेब सीरीज के तौर पर फिर से बनाना चाहते हैं और उनके जीवन पर फिल्म बनाने में भी दिलचस्पी रखते हैं. जैसे ही कुछ पक्का होगा, हम सबको बताएंगे. हम उनके परिवार से भी लगातार संपर्क में हैं.”
वहीं, गुरुदत्त के रोल में कौन-सा एक्टर फिट होगा ये पूछे जाने पर रजत अग्रवाल ने कहा कि “एक नाम लेना मुश्किल है क्योंकि आजकल बहुत सारे टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि विक्की कौशल गुरुदत्त जी की भूमिका को बहुत अच्छे से निभा सकते हैं.” 9 जुलाई 2025 को गुरुदत्त की 100वीं जयंती मनाई जाएगी.
साभार-lalluram.com
Leave a Reply