Advertisement

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने धरती आबा उन्नत ग्राम अभियान और वीएचएनडी सत्र का किया निरीक्षण

भोपाल : धरती आबा अभियान अंतर्गत मंगलवार को भानपुर केकड़िया में आयोजित शिविर का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा ग्राम के सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए गए।

डॉ. मनीष शर्मा द्वारा ग्राम डोबरा में संचालित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण किया गया, जिसमें टीकाकरण सत्र के तहत दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान ड्यूलिस्ट के आधार पर टीकाकृत बच्चों की जानकारी लेकर टीकाकरण सत्यापन किया गया।

डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए की कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। साथ ही प्रत्येक चिन्हित हाईरिस्क गर्भवती महिला की न्यूनतम दो जांच महिला चिकित्सकों से कराई जाए। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से दिए जा रहे पोषण आहार एवं अन्य सेवाओं का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रातीबड़ के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इस केंद्र के माध्यम से रातीबड़ एवं आसपास की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

इस संस्था का उन्नयन कर 30 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने एमएलसी प्रकरणों की रिपोर्ट ऑनलाइन करने के निर्देश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *