खरगोन : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्टेडियम मैदान में जिला स्तरीय शालेय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर की 15 से ज्यादा विद्यालयों के करीब 150 खिलाडियों ने भागीदारी की। शिक्षा विभाग क्रीडा निरीक्षक श्री हबीबबेग मिर्जा ने बताया कि जिला स्तर के चयनित खिलाडी आगामी संभाग स्तरीय स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेल दोनों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हॉकी ऐसा खेल है जिसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलाड़ियों में टीमवर्क की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार कानूडे ने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पढा़ई के साथ खेल, नृत्य, साहित्य, कला, विज्ञान प्रदर्शनी आदि में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के अवसर दिए जाते हैं।
कार्यक्रम में संयोजक विद्यालय बाल शिक्षा निकेतन प्राचार्य प्रवीण मीणा, खेल शिक्षक अनिल पांडेय, समाज सेवी सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ हॉकी कोच इकबाल खान, राकेश अथंकर, इमरान खान, शिक्षा विभाग के आफताब खान उपस्थित थे।
Leave a Reply