भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जयंती के पावन अवसर पर रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस अत्यंत उत्साह, अनुशासन और प्रेरणादायी वातावरण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन, शारीरिक सुदृढ़ता एवं बौद्धिक विकास की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 3 किलोमीटर दौड़ तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन दोनों आयोजनों में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से कुल 135 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता कर अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का परिचय दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 3 किलोमीटर दौड़ से हुई। दौड़ को विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संजीव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के दौरान विद्यार्थियों में अद्भुत उत्साह, खेल भावना और अनुशासन देखने को मिला। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ दौड़ पूरी कर स्वामी विवेकानंद के “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” के संदेश को चरितार्थ किया।
दौड़ के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, पैरामेडिकल साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश सिंह (संकाय सदस्यों सहित), जनसंपर्क अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह, प्रवेश प्रकोष्ठ प्रमुख श्री अनिल तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी श्री सतीश अहिरवार, एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल तथा एनसीसी प्रशिक्षक दुर्गा वर्मा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं नियमित खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विधि संकाय के छात्र ज़ेशान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीई मैकेनिकल के छात्र विराट कुमार ने द्वितीय स्थान तथा बी.फार्मा के छात्र अभय कांत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेताओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
दोपहर सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय “युवा, नवाचार और विकसित भारत” रखा गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देश के विकास में युवाओं की भूमिका, नवाचार की आवश्यकता, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की परिकल्पना पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों के भाषणों में स्वामी विवेकानंद के विचार, राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक दायित्व की स्पष्ट झलक देखने को मिली।
भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन मानविकी एवं कला संकाय की डीन डॉ. रुचि मिश्रा तथा छात्र सेवा प्रकोष्ठ (परीक्षा) की समन्वयक डॉ. हर्षा शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा मोहिनी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बीपीटी की छात्रा संस्कृति ने द्वितीय तथा बीबीए के छात्र लव साहू ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के विषय ज्ञान, प्रस्तुति शैली और आत्मविश्वास की सराहना की।
यह संपूर्ण कार्यक्रम आरएनटीयू एनसीसी नेवल विंग द्वारा पैरामेडिकल साइंस विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, समयबद्धता और समन्वय की सराहनीय मिसाल देखने को मिली।
कार्यक्रम के समापन पर प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी, कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संजीव गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने विद्यार्थियों के उत्साह, सहभागिता और अनुशासन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना को मजबूत करते हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के इस आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
















Leave a Reply