इन्दौर : स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को इंदौर के नेहरू पार्क परिसर में नगर निगम द्वारा विशेष कार्यक्रम ओपन एयर केनवास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, शहर के वरिष्ठ कलाकार, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं एनजीओ प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान एनजीओ टीम द्वारा श्रृंखला बनाकर “स्वच्छता ही सेवा 25 (एसएचएस 25)” का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। साथ ही कलाकारों एवं विद्यार्थियों ने खुले आसमान के नीचे विशाल केनवास पर स्वच्छता के संदेशों को उकेरा। इस दौरान आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव एवं अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया ने भी स्वयं चित्रकारी कर स्वच्छता का संदेश दिया और उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
आयुक्त श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के आह्वान पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान पूरे देशभर में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज का ओपन एयर केनवास कार्यक्रम भी इसी श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें कलाकारों व विद्यार्थियों ने स्वच्छता को रचनात्मक अभिव्यक्ति दी। उन्होंने बताया कि जिला एवं निगम प्रशासन के माध्यम से दिनांक 21 सितंबर को प्रातः काल राजीव गांधी प्रतिमा से भवरकुआं चौराहा तक स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत स्वच्छता संदेश के साथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
Leave a Reply