Advertisement

27 सितंबर से आरंभ होगा जापान में भारतीय संस्कृति की पहचान बना चुका समारोह ‘नमस्ते इंडिया’

उत्सुनोमियां(जापान) l नमस्ते इंडिया एक ऐसा आयोजन है जो टोक्यो में प्रतिवर्ष सितंबर माह के अंत और अक्टूबर की शुरुआत के बीच आयोजित होता है। नमस्ते इंडिया की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जापान की राजधानी टोक्यो स्थित सुप्रसिद्व योयोगी पार्क में यह दो दिवसीय समारोह इस बार 27 एवं 28 सितंबर 2025 को आयोजित हो रहा है l यह उत्सव भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ बिंदुओं को प्रत्यक्ष कराता है,जिसमें भारतीय व्यंजन,पहनावा,संगीत, नृत्य और आध्यात्मिक ज्ञान सम्मिलित होता हैं। इस दौरान यदि आप जापान आने का अपना कार्यक्रम बना रहे हैं तो इस समारोह में सम्मिलित होना ना भूलें l यहां सजाई जा रही सुंदर-सुंदर स्टालों में आप विविधता लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, साथ ही हस्त शिल्प से बने कपड़े,पेंटिंग्स,आभूषण और धार्मिक मूर्तियां खरीद सकते हैं l योयोगी पार्क टोक्यो के सबसे बड़े हरित क्षेत्रों में से एक है, जो यहां के निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र है l यहां आकर प्रकृति का भरपूर आनंद लिया जा सकता है l इसे ध्यान में रखते हुए ही वर्षभर यहां अनेक उत्सवों,समारोह का आयोजन होता रहता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *