भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए “दीक्षारंभ-2025” का भव्य आयोजन किया गया। इसमें नए विद्यार्थियों को न केवल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं पाठ्यक्रम गतिविधियों से परिचित कराया गया, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और प्रेरणा से भी परिपूर्ण किया गया।

कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एडमिशन्स डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि दीक्षारंभ-2025 केवल एक परिचय सत्र नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अवसरों का भरपूर लाभ उठाने, अनुशासन व रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने और विश्वविद्यालय के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि दीक्षारंभ-2025 केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास, नवाचार और रचनात्मकता से अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत करने का मंच है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों और अवसरों का पूर्ण उपयोग करें तथा कौशल-आधारित शिक्षा को अपनाते हुए समाज के जिम्मेदार नागरिक बनें।
एसजीएसयू के कुलगुरू डॉ. विजय सिंह ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे सकारात्मक सोच, परिश्रम और अनुसंधान की भावना के साथ अपने सपनों को साकार करें तथा विश्वविद्यालय के मूल्यों को आत्मसात करते हुए उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर हों।
एसजीएसयू के रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की नीतियों, शैक्षणिक अवसरों और नियमों से अवगत कराया। अनुशासन, समर्पण और सतत सीखने की भावना से ही विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक यात्रा को सफल बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया, ताकि वे अपने व्यक्तित्व और करियर दोनों का संतुलित विकास कर सकें।
कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के माहौल से परिचित कराना था। कार्यक्रम में उन्हें पढ़ाई के तरीके, पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, पुस्तकालय, लैब और अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। इसका मक़सद था कि छात्र शुरुआत से ही विश्वविद्यालय की संस्कृति को समझें और आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई की शुरुआत करें। विभाग परिचय सत्र के तहत इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज एवं लिबरल आर्ट्स, साइंस, एग्रीकल्चर, मेडिकल साइंस, लॉ, एजुकेशन, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अफेयर्स और स्टूडेंट वेलफेयर के डीन ने छात्रों को विभागीय जानकारी दी।
कार्यक्रम में हेड ऑफ ह्यूमैनिटीज डॉ. टीना तिवारी, हैड ऑफ साइंस डिपार्टमेंट डॉ. सत्येन्द्र खरे, हैड ऑफ एजुकेशन डॉ. संजू शर्मा, सहायक कुलसचिव डॉ. राकेश शर्मा, प्रोफेसर फैकल्टी ऑफ साइंस डॉ. नीलम सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद शर्मा, स्कूल ऑफ फाइन एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स के हैड डॉ. अर्जुन सिंह, हेड स्कूल ऑफ डिज़ाइन श्री मेघा थापा, हैड ऑफ एग्रीकल्चर डॉ इंद्रवीर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री श्रेयांश पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर सृष्टि श्रीवास्तव, प्रिंसिपल ख़ुशी चौकसी, एसोसिएट प्रोफेसर श्री अभिजीत रघुवंशी, टेक्नीकल असिस्टेंट श्री श्रृंखला कुमारी) तथा फैकल्टी ऑफ इंटीरियर डिजाइन तारिशी राठौर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उयस्थित रहे।

















Leave a Reply