खरगोन : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नीति आयोग, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में ‘आकांक्षा हाट एवं आजीविका फ्रेश मेला’ का शुभारंभ राधा कुंज मांगलिक परिसर नूतन नगर खरगोन में किया गया। यह तीन दिवसीय मेला 01 से 03 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित रहेगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” की भावना को प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और स्व-सहायता समूहों (SHGs) को आजीविका के अवसरों से जोड़ना है। मेले में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ-साथ हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, कृषि उत्पाद, खाद्य पदार्थ, हस्तशिल्प वस्तुएं और पारंपरिक परिधान प्रदर्शित किए गए हैं।
मेले में कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग द्वारा प्रदर्शनियाँ लगाई गई हैं, जिनमें उन्नत कृषि तकनीक, जैविक खेती, पोषण आहार, साइबर अवेयरनेस, पोषण आहार और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में आगंतुकों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है। मेले में स्थानीय उत्पाद जैसे महेश्वरी साड़ियाँ, देशी शहद, मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थ, हस्तनिर्मित शिवलिंग, मिट्टी एवं बाँस की कलाकृतियाँ, प्राकृतिक रंगों से निर्मित गृह सज्जा सामग्री और पारंपरिक हस्तशिल्प वस्तुएँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मेले में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित बैलों को सजाने का सामान, मसाला उत्पाद, नमकीन, साबुन, फूलबाती, चायपत्ती, खिलौने, फिनायल, अगरबत्ती, इत्यादि के स्टाल भी लगाए गए हैं।
मेले का शुभारंभ विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल और जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अपने संदेश में कहा कि “स्थानीय उत्पाद हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान हैं। आकांक्षा हाट का आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं।” उन्होंने सभी विभागों को मेले की सफलता में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह के नेतृत्व में मेले के आयोजन में जिला पंचायत तकनीकी सहायक सर्वश्री नीरज अमझरे, गोविंद मंडलोई, किरण कटाने, सावन पाटीदार, शिवकन्या सोलंकी, साक्षी राठौर एवं योगेश कुमरावत ने भूमिका निभाई और विभिन्न विभागों के सहयोग से मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराया।
जनसामान्य को मेले में आमंत्रित करने हेतु प्रचार रथ द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर “स्थानीय उत्पादों से हो धरोहर का संगम, आकांक्षा की उड़ान भरे भारत के बढ़ते कदम” की थीम पर आधारित संदेश प्रसारित किया गया, जिसने लोगों में उत्साह और सहभागिता को बढ़ाया। यह तीन दिवसीय “आकांक्षा हाट– आजीविका फ्रेश मेला” स्थानीय उत्पादों, संस्कृति और आजीविका के संगम का प्रतीक है। यह आयोजन महिलाओं, कारीगरों और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने वाला है।
















Leave a Reply