भोपाल। स्वराज संस्थान संचालनालय द्वाराआयोजित जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह की दूसरी शाम शहीद भवन में प्रांगण पटना के कलाकारों ने वरिष्ठ रंग निर्देशक अभय सिन्हा के निर्देशन में नाटक बाबू वीर कुंवर सिंह का मंचन किया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की 1857 की क्रांति में बिहार के अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे ही महान् योद्धा वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों के विरुद्ध जंगे आजादी का बिगुल बजाकर ब्रिटिश सैनिकों को भारत से भागने के लिए मजबूर कर दिया। आरा कोषागार को लूटकर बंदीगृह के कैदियों को छुड़ाया। पटना के तत्कालीन कमिश्नर विलियम टेलर के कर्ज के बदले बागी सिपाहियों को पकड़वाने की शर्त को ठुकराते हुए अंग्रेज सैनिकों से युद्ध किया और गंगा पार करते समय ब्रिटिश सेनापति आयर की गोली से घायल होने पर बांह काटकर गंगा में समर्पित करते हुए शहीद हो गये।
अभय सिन्हा निर्देशित एवं डॉ.चतुर्भुज की पटकथा पर आधारित बाबू वीर कुंवर सिंह नाट्य प्रस्तुति में वीर कुंवर सिंह की बलिदान गाथा से जुड़े घटनाक्रमों को कलाकारों द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। नाट्य प्रस्तुति में कुंवर सिंह के किरदार में संजय सिंह, उमर सिंह का अभिनय करने वाले आशुतोष कुमार, आयर बने अमिताभ रंजन सहित निलेश्वर मिश्रा, राजेश पाण्डेय, रत्नेश कुमार, अनिल वर्मा, संजय, अरविन्द, दिनेश, प्रकाश, सुनील, ओमप्रकार, सीमा, सुरभि, दृष्टि का अभिनय एवं रोशन कुमार की आकर्षक प्रकाश परिकल्पना, सुनील कुमार एवं प्रकाश भारती की मंच परिकल्पना, सीमा चक्रवर्ती की वेशभूषा, अरुण सिन्हा के गीत एवं रामकृष्ण सिंह का संगीत भी सराहनीय रहा।
















Leave a Reply