खरगोन : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा नगर की जीवनदायिनी कही जाने वाली कुंदा नदी को साफ एवं स्वच्छ बनाए जाने की पहल प्रशासनिक स्तर पर शुरू की गई। जिसके अंतर्गत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर को नगरपालिका परिषद के समस्त पदाधिकारीगण की उपस्थिति में कुंदा नदी किनारे श्री गणेश मंदिर के सामने कुंदा नदी में जमी गाद को बाहर निकाले जाने की शुरुआत की गई। कुंदा नदी से गाद निकालने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाएगी। माह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं एवं नागरिकों के सहयोग से कुंदा नदी को साफ एवं स्वच्छ रखे जाने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा श्रमदान करते हुए नगर के नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनसहयोग की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी में जमी गाद को बाहर निकाले जाने के लिए मशीनों का उपयोग भी किया जाएगा। नदी से निकाली गाद किसान ट्रैक्टर के माध्यम से ले जा सकते हैं।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरुण जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल, पार्षदगण सर्वश्री धीरेंद्रसिंह चौहान, श्री संतोष वर्मा, श्री रियाजुद्दीन शेख, पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश पाटीदार, डॉ. अरविंद पाटीदार, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री महेश वर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री जितेंद्र मेढ़ा, उपयंत्री श्री जयपाल जमरे, श्री संजय सोलंकी एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
















Leave a Reply