Advertisement

राष्ट्रीय एकता के लिये दौड़े छात्र-छात्रायें और शहरवासी

सतना : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम से पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन तक “रन फॉर यूनिटी“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के छायाचित्र में पुष्पहार अर्पित कर किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित जनसमुदाय को “राष्ट्रीय एकता दिवस“ की शपथ दिलाई गई। तदुपरांत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने हरी झण्डी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, डीएफओ मयंक चांदीवाल, अपर कलेक्टर विकास सिंह, सीईओ जिला पंचायत शैलेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, खेल अधिकारी एसपी तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजीव सिंह, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य एससी राय, राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ. क्रांति मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं और नगरवासी उपस्थित रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर एडिशनल एसपी शिवेश सिंह ने साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत इंटरनेट के उपयोग और दुरुपयोग के खतरे के संबंध में युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित यूनिटी मार्च के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *