कलेक्टर श्री सक्सेना व एसपी डॉ. सिंह ने लिया करेली में फल एवं सब्जी बाजार का जायजा

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने जिले के प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी मार्केट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगाने की अनुमति दी है। टोटल लॉक डाउन के दौरान नगरीय क्षेत्र करेली के निवासियों के लिये फल एवं सब्जी बाजार नगर में पुरानी गल्ला मंडी, फाटक के पास रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे और बस्ती चौराहा में अस्थाई रूप से रविवार को लगाया गया। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने आला अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा उक्त बाजार में आने वाले लोगों को फेस मास्क लगाने और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने सब्जी एवं फल विक्रेताओं से चर्चा भी की। सब्जी विक्रेता श्रीमती पार्वती बाई से चर्चा के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा फेस मास्क अच्छा है। श्रीमती पार्वती बाई ने बताया कि उन्होंने यह मास्क घर पर ही सिलकर बनाया है। सब्जी विक्रेता श्रीमती पार्वती बाई द्वारा बताया गया कि कोरोना आपदा के समय प्रशासन द्वारा दुकानों के इस प्रकार के संचालन की व्यवस्था बेहतर है। दुकानों को एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर लगाया गया था, जिससे कि दुकानों के सामने भीड़ न लगे।
         निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ नगर पालिका करेली श्रीमती स्नेहा मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रबल अरजरिया, तहसीलदार श्री आरके मेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *