जरूरतमंद परिवारों के साथ कोलार व्यापारी महासंघ के हाथ

भोपाल। (दिनेश दवे ) वैश्विक महामारी करोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन के कारण कोलार भोपाल में फंसे हुए जरूरतमंद परिवारों, मध्यमवर्गीय परिवारों, गरीब मजदूर और अध्ययनरत बालक बालिकाओं सहित छोटे-मोटे रोजगार से जीविकोपार्जन करने वाले व्यापारी साथियों सहित पीड़ित मानवता के लिए सेवा कार्य में जुटा हुआ है। कोलार व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि विगत 28 मार्च से कोलार व्यापारी महासंघ परिवार के द्वारा हजारों की संख्या में पूड़ी सब्जी के अन्नपूर्णा पैकेट कोरोना वायरस वारियर्स के लिए स्थान पैकेट ग्लूकोस संतरे इत्यादि सामग्री एवं सूखे अनाज के संजीवनी पैकेट जिसमें दाल चावल और आता है निरंतर वितरित किए जा रहे हैं। इस सेवा कार्य में कोलार व्यापारी महासंघ परिवार के सेवाभावी व्यापारी साथियों एवं हमारे संरक्षक रविंद्र यति, सरदार पटेल, चेतन जुमननी, हेमंत पमनानी, गणेश पांडे, रमेश कुमार वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, राजीव सेंगर, नरेश जैन, वेदांत मिश्रा, धनराज नायडू, योगेश, हितेश जैन, सुभाष अय्यर, बंटी सोनार, विजय श्रीवास, बलराम पाल, मनोज अग्रवाल, दीपक सोनी नवीन वर्मा रवि मालवीय, रोहित, जग्गू लाल पराते, प्रकाश वर्मा, उदय जी इत्यादि व्यापारी साथियों एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से सेवा कार्य निरंतर निर्बाध रूप से संचालित किया जा रहा है और जब तक विषम परिस्थितियां रहेंगी व्यापारी कोलार व्यापारी महासंघ परिवार समाज के जरूरतमंद और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *