अविश्वास प्रस्ताव और बदलती परिस्थितियाँ

एक ओर पूरा देश 77 में स्वतंत्रता दिवस मनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं मणिपुर के इंफाल, विष्णुपुर,चुराचांदपुर, तेग्नोउपल और कांगपोकपी की तस्वीर कुछ अलग दिखाई दे रही है। समाचारों के अनुसार जगह-जगह मकान का मालवा बिखरा है, स्कूल काॅलेज बंद हैं, लोग रिलीफ कैंप में रुकने को मजबूर है। बताया यह भी जा रहा है कि वहां वैमनस्यता इस कदर हावी है कि, अपने घर परिवार को बचाने के लिए युवाओं ने हथियार तक उठा लिए हैं, वे या तो बंकरों में हैं या सड़क पर नाका लगाए दिखाई दे रहे हैं। मणिपुर में आज जो हालात निर्मित है उसे लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की योजना बनाई थी। विपक्ष चाहती थी कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री जवाब दें, इस घटनाक्रम को पूरे देशवासियों ने टीवी चैनल के माध्यम से देखा प्रधानमंत्री ने 2.12 मिनट तक निडरता के साथ विपक्ष को जवाब दिया। संख्याबल के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव तो ध्वनिमत से गिरना ही था लेकिन हुआ यह कि विपक्ष को वाकआउट भी करना पड़ा। मोदी जी ने अपने संबोधन में आश्वस्त किया कि मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। विपक्ष के द्वारा लोकसभा में मणिपुर की चिंता दर्शाने से क्या वहां के हालात बदल जाएंगे ? या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा है… देखा जाए तो इसमें विपक्ष की हानि ही हुई है, मोदी जी की छवि आज देश ही नहीं वरन विदेशों में भी साफ-सुथरी रही है, कभी-कभी वे आक्रमक रुख जरूर अपनाते हैं लेकिन देश को हानि पहुंचाने वाली ताकतों के विरुद्ध। एक ऐसे व्यक्ति की तुलना रावण से करना विपक्ष के नेताओं की छोटी सोच को दर्शाता है। भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस ने जो प्रतिष्ठा अर्जित की थी सम्भवतः अब वे ऐसे बयानों को लेकर वह उसे फिर से खो देंगी। राजनीति में दिल से कही गई बातों की अपेक्षा दिमाग से सोच समझकर कही गई बातों का अधिक महत्व होता है, अन्यथा व्यक्ति अपने द्वारा कहे शब्दों के जाल में ही उलझ कर रह जाता है। मणिपुर के समर्थन में चिंता दर्शाकर विपक्ष को कुछ समय के लिए देश के लोगों की संवेदना तो मिल सकती है, लेकिन इससे पूरा राजनीतिक परिदृश्य नहीं बदलने वाला है। वहीं मोदी जी के विरुद्ध विपक्ष का संघर्ष भी कुछ कम नहीं होने वाला है। वर्ष 2019 के आम चुनाव के समय यह चर्चा आम थी कि मोदी के सामने कोई नहीं। 2024 में अन्तर यह आया कि अब मोदी का कोई विकल्प नहीं।

मो. 9425004536

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *