फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। मंगलवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 47 पैसे और डीजल 57 पैसे महंगा हो गया है। पिछले नौ दिनों में पेट्रोल 5.50 रुपए और डीजल 5.40 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही कच्चे तेल के दामों में कमी आई हो लेकिन आम ग्राहक को महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आज की बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में में पेट्रोल के दाम 76.47 रुपए लीटर हो गए हैं वहीं डीजल 75.19 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को को पेट्रोल की खुदरा कीमत 76.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.26 पैसे प्रति लीटर थी।

राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में पेट्रोल के दाम 83.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल 73.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 80.37 रुपए लीटर और डीजल के दाम 73.17 रुपए लीटर हो गए हैं इसी तरह कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 78.55 रुपए लीटर और डीजल के दाम 70.84 रुपए लीटर पहुंच गए हैं।

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *