डॉक्टर ने कोरोना को हराएंगे का जज्बा टीम में जगाया

खरगोन ।  इन दिनों हमारे आसपास कोरोना महामारी की दस्तक है। न जाने किस तरफ से यह महामारी हमें आकर छू जाएं। इसी महामारी को हराने और लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात सैंपल लेने, उपचार करने और लोगों से दूरी बनाएं रखने की जागरूकता का कार्य निस्वार्थ भाव से करने में लगा है। एक ऐसे ही युवा डॉक्टर है, जो न सिर्फ स्वयं कोरोना के असर को कम करने में लगे है, बल्कि अपने साथ सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य अमले को “कोरोना को हराएंगे“ का जज्बा जगा रहे है। जब भी उनकी टीम का कोई सदस्य थक हार जाता है, तो उनमें महेष्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमडी डॉक्टर बीएल लछेटा नई ऊर्जा भरने का कार्य भी करते है। 37 वर्षीय डॉ. के क्षेत्र में जिले का पहला कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आने के बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम को कोरोना के विरूद्ध लड़ने के लिए हौसला जगाया। डॉ. लछेटा ने अपनी इस लड़ाई में एक तरह तो उपचार करने में जुटे हुए है। वहीं दूसरी ओर अपने नन्हें-मुन्ने को इस अदृश्य वायरस से बचाने के लिए उनसे दूर रह रहे है। एक महीने से ज्यादा समय से वे अपनी धर्मपत्नी से भी दूर है। जब से पहला संक्रमण का केस सामने आया, तभी से वे होटल में रात गुजारते है। भोजन करने के समय ही वे अपनी पत्नी से मिल पाते है। जब भोजन करते है, तो उनकी पत्नी घर के बाहर बरामदे में कुर्सी व टेबल पर भोजन कराती है। उनके दो नन्हें-मुन्ने बच्चों व दादी को बड़वानी के लोनसरा अपने गांव भेज दिया, ताकि वे अदृष्य षक्ति के घेरे में न आएं। वास्तव में उनका यह जज्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के नागरिकों के लिए गौरवांवित करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *