प्रदान एवं अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के सहयोग से आजीविका मिशन ने 1100 परिवारों तक पहुंचाया राशन

     बालाघाट। लॉकडाउन के चलते कुछ ऐसे परिवार जो दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर है और उनके लिए कोविड-19 एवं लॉकडाउन से उत्पन्न हालात में चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे 1100 परिवारों को अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के सहयोग से आजीविका मिशन ने राशन का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की है।  
     प्रदान एवं अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के सहयोग से आजीविका मिशन ने ऐसी गंभीर स्थिति वाले 1400 परिवारों को मदद के लिए चयनित  किया। इनमें एकल महिला, भूमिहीन, मजदूरी पर ही निर्भर, पलायन कर लौटे परिवार और कुछ ऐसे परिवार जो दूसरे जिले से यहाँ फसे है, शामिल है। इस दौरान आजीविका मिशन द्वारा जिला एवं ब्लॉक प्रशासन से राशन सामग्री वितरण के लिए अनुमति लेकर राशन किट बनाने का काम किया गया। आजीविका मिशन द्वारा ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में 1100 परिवारों तक राशन पहुंचाने का उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
     परसवाड़ा एवं बालाघाट ब्लॉक के 1100 वंचित परीवारो को प्रदान एवं अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के सहयोग से राशन एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण कीट का वितरण किया गया। इसमे कुल 70 ग्राम के परिवारों तक जनजागृति एवं जरूरत की खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया है। जिसमे ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह द्वारा बनाये हुए मास्क भी राशन किट के साथ दिये गये और समूह सदस्य द्वारा ग्राम डोंगरिया, खलोंड़ी एवं दुरेन्दा मे उत्पादित 44 क्विंटल सब्जी का भी वितरण किया गया है। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री ओमप्रकाश बेदुआ, जिला प्रबंधक श्री मुकेश बिसेन एवं ब्लॉक प्रशासन एवं ग्राम के सरपंच सचिव की सराहनीय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *