सांची। साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में नववर्ष पर पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर के संकल्प के साथ पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. रामनिवास गुप्ता, डीन अकादमिक प्रो. नवीन कुमार मेहता, डीन डॉ संतोष प्रियदर्शी, डॉ राहुल सिद्धार्थ , उपकुलसचिव श्री विवेक पांडे, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हरीश कुमार चंद्रवंशी सहित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और विश्वविद्यालय परिवार को पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
कुलसचिव प्रो. गुप्ता ने कहा कि पौधारोपण केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ वातावरण का संकल्प है। डीन अकादमिक प्रो. मेहता ने इसे शिक्षा और संस्कृति के साथ प्रकृति के संतुलन का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर को हरित और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दोहराया।
















Leave a Reply