इन्दौर : संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े शनिवार सुबह को भी जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र में किये गए मैसिव रिंग सर्वे कार्य की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गये संपूर्ण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दिन भर में 80 से अधिक ट्यूबेल का क्लोरीनेशन किया है और उसका लगातार टेस्टिंग किया जाएगा। क्षेत्र में जब तक सेफ वॉटर नहीं बनता तब तक क्षेत्र में जल सप्लाई नहीं किया जाएगा। साथ ही भागीरथपुरा में कोलकता और भोपाल की टीम पहुंची है। उन्होंने बताया कि क्या कारण है उसकी पूरी जांच करके वैज्ञानिक रिपोर्ट हमारे सामने आ जायेगी ?? उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी पर्याप्त प्रबंधन प्रारम्भ किये गए है। इसके अलावा जो भी मरीज है उनकी मॉनिरिंग के लिये टीम लगाई गई है। मरीजों को अच्छे अस्पताल में शिफ्ट भी कर रहे है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के पश्चात सम्भागायुक्त अधिकारियों के अमले के साथ भागीरथपुरा क्षेत्र का भी भ्रमण कर पानी की पुनः जानकारी ली। इसके अलावा पानी की टंकी का अवलोकन करते हुए आवश्यक जांच भी की। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नवागत नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, अपर आयुक्त, आशीष कुमार पाठक, श्री आकाश सिंह, श्री प्रखर सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अर्थ जैन, सीएमएचओ डॉ. माधव हासनानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
















Leave a Reply