1 जून को भोपाल गौरव दिवस पर बड़े तालाब पर सेल्फी प्वाइंट के सामने म्यूजिकल फाउंटेन शुरू होगा। इस फाउंटेन के 60 नोजल के जरिए 40 फीट बाय 60 फीट यानी 2400 वर्ग फीट की वाटर स्क्रीन बनेगी। इस वाटर स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के जरिए कोई भी फिल्म देखी जा सकेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लगाए जा रहे इस म्यूजिकल फाउंटेन की शनिवार को देर रात 10 बजे तक टेस्टिंग की गई।
टेस्टिंग का यह क्रम अभी कुछ दिन और चलेगा। इस म्यूजिकल फाउंटेन को सेल्फी प्वाइंट से देखने की अनुमति होगी। सड़क पर खड़े होकर लोग फिल्म न देखें यह सुनिश्चित करने के लिए वहां ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा। नगर निगम ने अभी यह तय नहीं किया है कि इस फाउंटेन पर कौन सी फिल्म दिखाई जाएगी। लेकिन यह फाउंटेन शो नि:शुल्क रहेगा।
3 साल से बंद फाउंटेन चालू होगा
इसी तरह मानव संग्रहालय के सामने बड़े तालाब पर ही लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन को भी फिर से चालू करने की कवायद तेज हो गई है।
यह फाउंटेन करीब 3 साल पहले चालू हुआ था और एक सप्ताह के भीतर ही इसे बंद कर दिया गया। तब से अब तक यह बंद पड़ा है।
निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि फाउंटेन लगाने वाली कंपनी को भी 1 जून तक इसे चालू करने का टारगेट दिया है। फाउंटेन पर भोपाल के इतिहास से संबंधित फिल्म दिखाई जा सकती है।
साभार: दैनिक भास्कर
Leave a Reply