भोपाल। कला अनुशासनों की बहुरंगी सांस्कृतिक पत्रिका ‘रंग सवाद’ को एक बार पुनः राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र आरएनटीयू की इस प्रतिष्ठित पत्रिका को फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स दिल्ली ने श्रेष्ठ संपादन और प्रकाशन की श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना है। आईसेक्ट समूह के अध्यक्ष, साहित्यकार-संस्कृतिकर्मी संतोष चौबे ने एक गरिमामय समारोह में रंग संवाद’ के संपादक- कला समीक्षक विनय उपाध्याय को सम्मान पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर स्कोप स्किल ग्लोबल युनिव्हर्सिटी के चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी तथा आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक महीप निगम सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ दशक की सांस्कृतिक यात्रा में ‘रंग संवाद’ के अनेक दस्तावेजी विशेषांक प्रकाशित हुए हैं । भारत सहित विश्व के बीस से भी अधिक देशों मे इस पत्रिका का प्रसार है। विषय वस्तु, आकल्पन, प्रस्तुति और प्रकाशन के अनूठे प्रयोग के लिए ‘रंग संवाद’ पूर्व में भी पुरस्कृत हो चुकी है।
सांस्कृतिक पत्रिका ‘रंग संवाद’ को फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स का राष्ट्रीय पुरस्कार

Leave a Reply