Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने अर्जुन बरोदा बायपास रोड का किया निरीक्षण

इन्दौर : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने  अर्जुन बरोदा बायपास में निर्माणाधीन  फ्लाय ओवर ब्रिज और सर्विस रोड का निरीक्षण किया।  उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे ओव्हर ब्रिज और सर्विस रोड़ निर्माण कार्य में गति लाए और शेष बची हुई  विद्युत लाईटें चालू करें।

      मंत्री श्री सिलावट ने एचएचएआई पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि सर्विस रोड़ के निर्माण के दौरान दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है, जिससे जनहानि हो होती है। यहाँ ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिससे दुर्घटनाएं न हो। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर एनएचएआई जिम्मेदार होंगे। मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनएचएआई अर्जुन-बरोदा बायपास में निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर ब्रिज और सर्विस रोड़ के कार्य में गति लाकर कार्य जल्दी समाप्त पूर्ण करें।

      निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सिलावट के साथ सहायक प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री राहुल सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री  रवि वाजपेई, श्री हुकुम पटेल, श्री माखन पटेल, थाना प्रभारी श्री कैलाश सिंह सहित क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *