इन्दौर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर में एनएचडीसी प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर एवं बड़वानी जिलों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और नगर निगम आयुक्त की बैठक लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन सुबह 6-7 बजे से अपने शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की गतिविधियों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी और स्वच्छता कर्मचारियों की ई-अटेंडेंस एप के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ओंकारेश्वर नगर परिषद सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स, जलकर एवं अन्य करों की नियमित रूप से वसूली कर नगरी निकाय की आय बढ़ाएं और विकास कार्य कराएं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री भोंडवे ने बैठक में कहा कि नगरीय क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, तथा निर्माण कार्य संबंधी जानकारी नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन सभी वार्डों में जाए और कचरा कलेक्शन नियमित रूप से होता रहे।
Leave a Reply