
भोपाल। शुक्रवार को शहीद भवन में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से अक्षदा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित नटखट नाट्य समारोह के द्वितीय दिवस पर दर्शकों को दो नाटकों की प्रस्तुति देखने को मिली पहली प्रस्तुति मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी बड़े भाई साहब का नाट्य रूपांतर था जिसके निर्देशक थे विपुल सिंह जिसमें अपने घर से दूर हॉस्टल में रह रहे दो भाइयों के स्नेह पूर्वक संबंधों को दर्शाया गया कहानी में बड़ा भाई छोटे का ध्यान रखते हुए पढ़ाई के साथ उसे व्यवहारिक सीख देने का भी प्रयास करता है और यह अनुभूति कराता है कि पढ़ाई में भले ही वह अव्वल हो जाए लेकिन बड़े भाई और छोटे का संबंध वैसा ही रहेगा जैसा आज है।
दूसरी प्रस्तुति के अंतर्गत रंगकर्मी सादात भारती द्वारा नाट्य रूपांतरित एवं निर्देशित नाटक राजा राममोहन राय का मंचन किया गया सती प्रथा एवं अन्य विषयों पर देश के नागरिकों को जागरूक करने हेतु किए गए कार्यों पर यह प्रस्तुति आधारित थी नाटक में राजा राममोहन राय अंग्रेजी सिर्फ इसलिए सीखने के लिए जरूरी समझते थे ताकि तत्कालीन समय में लोग देश और दुनिया में हो रही गतिविधियों को जान सके शासकीय मॉडल स्कूल के बाल छात्रों द्वारा मंचित इस नाटक में बच्चों के सहज अभिनय के साथ रंग बिरंगी वेशभूषा प्रमुख आकर्षण थी प्रस्तुति में प्रकाश परिकल्पना एवं संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी बालेंद्र सिंह की रही।
Leave a Reply