भोपाल | स्वच्छता दिवस के अवसर पर भोपाल के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) के 100 से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी और उनके परिजनों ने कलियासोत परिसर की सफाई की। सबने मिलकर कूड़े को गीले-सूखे में बांटते हुए व्यवस्थित कचरा गाड़ी तक पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में एक घंटा श्रमदान की अपील की थी। उन्होंने ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ अभियान में लोगों से बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए कहा था। क्रिस्प हर महीने के अंतिम शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाता है, जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में क्रिस्प के कर्मचारी-अधिकारी सफाई करते हैं। इस मौके पर मौजूद रहे क्रिस्प के डायरेक्टर अमोल वैद्य ने बताया कि संस्थान पिछले दो साल से सफाई अभियान को आगे बढ़ा रहा है, जिसमें हर महीने सफाई करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की सोच को आगे बढ़ाते संस्थान जागरूकता भी फैलाता है।
स्वच्छता दिवस पर क्रिस्प ने कलियासोत में चलाया सफाई अभियान

Leave a Reply