Advertisement

महिला पॉलीटेक्निक में एलुमनाई मीट का हुआ आयोजन

इन्दौर : शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज राजेंद्र नगर में प्रथम बार एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया।  इस मीट के दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज और समाज के प्रति योगदान देने का संकल्प लिया। ‍विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किये।

            प्राचार्य श्रीमती विजया शिंदे द्वारा अपने सम्‍बोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी  महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की धरोहर के संवाहक हैं और इस धरोहर को आगे बढ़ाएं। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के विरासत और भविष्य के विकास में पूर्व छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया गया। यह मिलन उन विद्यार्थियों का था जिन्होंने पूर्व वषों में साथ में अपनी महाविद्यालयीन शिक्षा पूरी की थी। वर्ष 1993 से प्रारंभ हुए महाविद्यालय में प्रथम बार एलुमनाई मीट आयोजन की इस पहल ने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि मित्रता और जुड़ाव के महत्व को भी उजागर किया। इस एलुमनाई मीट का आयोजन बेहद सजीव और उत्साहपूर्ण था। जैसे ही पुराने सहपाठी एक दूसरे से मिले चेहरे पर मुस्कान और आंखों में उत्साह झलकने लगा। वर्षों बाद मिलकर उन्होंने अपनी पुरानी बातें याद की। कॉलेज के दिन, कक्षाओं की शरारत, शिक्षकों की डाँट और परीक्षा के तनाव, यह सभी बातें एक बार फिर उनकी यादों में जीवंत होती दिखी। पुरानी यादों को ताजा करते हुए विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ खुलकर बातचीत की। पढ़ाई के दौरान हमेशा साथ रहने वाली सब छात्राओं से वर्षों बाद मिलकर एवं खट्टे मीठे अनुभवों को याद कर सभी पूर्व छात्राएं बेहद भावुक हो गई।

             इस मीट के दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज और समाज के प्रति योगदान देने का संकल्प लिया। यह पल उनके आपसी जुड़ाव और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की गई। जिसमें गायन, नृत्य और खेल शामिल थे। पूर्व छात्राओं द्वारा वर्तमान छात्राओं को प्रेरित भी किया गया। इस मीट ने उन्हें न केवल पुरानी यादों से जोड़ा बल्कि एक नए जोश और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार श्रीमती अफ़रोज़ आदिल द्वारा व्यक्त किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *