छिन्दवाडा : 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत सिंधु महिला समिति द्वारा फूड बास्केट वितरण जन-जन का रखे ध्यान टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सिंधु भवन मोहन नगर छिंदवाड़ा में सिंधु महिला समिति के द्वारा दो क्षय रोगियों को फूड बास्केट प्रदाय किया गया। सिंधु महिला समिति के पदाधिकारी श्रीमती रीतू परसवानी, श्रीमती संगीता परसवानी, श्रीमती गरिमा हरवानी, श्रीमती कोमल हरवानी, श्रीमती गीता हरजानी की कार्यक्रम में सफल भागीदारी रही। इस कार्यक्रम में जिला क्षय केंद्र से एसटीएस श्री जय अहिरवार, टीबीएचव्ही श्रीमती पूर्णिमा परिहार एवं श्रीमती रानू वर्मा की उपस्थिति रही।
100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत सिंधु महिला समिति द्वारा दो क्षय रोगियों को फूड बास्केट किया गया प्रदाय

Leave a Reply