इन्दौर : विद्युत मंडल, ऊर्जा विभाग, बिजली कंपनियों के लिए 46वीं नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन कोटा में हुआ। इसमें मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्यत वितरण कंपनी को स्वर्ण समेत चार पदक मिले हैं। अभियंता पृथ्वीराज चौधरी ने 66 किग्रा वर्ग में भाग लेकर 460 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह इंजीनियर विशाल वर्मा ने 93 किग्रा वर्ग में भाग लेकर 537 किग्रा भार उठाकर रजत पदक हासिल किया, अतुल समाधिया ने 105 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेकर 455 किग्रा भार उठाकर कास्य पदक पर और नीरज चौहान ने 74 किग्रा वर्ग में भाग लेकर 485 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता श्री रवि मिश्रा, एसआर बमनके, श्री बीएल चौहान ने विजेताओं को बधाई दी और आगे भी इसी तरह कंपनी का नाम गौरवांन्वित करने का आह्वान किया हैं।
नेशनल पॉवर लिफ्टिंग में पश्चिम क्षेत्र बिजली कार्मिकों को स्वर्ण समेत चार पदक

Leave a Reply