सफलता के लिए मेहनत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है

सतना :  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कन्या धवारी विद्यालय के पास जिला बाल संरक्षण कार्यालय पहुंचकर पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग के नये बैच का शुभारंभ किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत सशक्त वाहिनी अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं से रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर ने दिल्ली पुलिस में कान्सटेबल के पद पर चयनित अंदना कुशवाहा और मिस-टीन चुनी गई कोचिंग की छात्रा मीनाक्षी सिंह को सम्मानित किया। कलेक्टर ने निःशुल्क कोचिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। किसी भी परीक्षा के लिए योजना बनाकर गंभीरता के साथ तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गूगल में सर्च करके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन देखते रहे। संबंधित परीक्षा के पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों को हल जरूर करे। इससे यह पता चलेगा कि संबंधित परीक्षा में किस क्षेत्र पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौन सी किताब को पढना है और कौन सी नहीं पढना है, इसको शार्ट लिस्ट करें। किताब बदलने की जगह एक बार अच्छी किताब का चयन करें और उसे बार-बार पढे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान प्लान ए, बी, सी, जरूर बनायें। पहले प्लान ए के लिए कठिन परिश्रम करे, असफल होने पर निराश होने की बजाय प्लान बी और सी के लिए गंभीरता से जुट जायें। सच्ची लगन और निष्ठा से तैयारी करने पर सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी सहित विभाग का स्टाफ तथा छात्रायें उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *